Jabalpur News: करंट लगने से मासूम की मौत, मर्ग कायम
गढ़ा थानांतर्गत पिसनहारी की मढ़िया में करंट लगने से एक मासूम की मौत हो गई।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गढ़ा थानांतर्गत पिसनहारी की मढ़िया में करंट लगने से एक मासूम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक पिसनहारी की मढ़िया में रहने वाले अर्जुन उर्फ रोहित केवट को चौक पर ही फव्वारे के बाद खुले पड़े बिजली के तार से करंट लग गया। उसके परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्रीय लोगों ने मासूम की मौत के बाद बिजली विभाग पर आरोप लगाया है कि बार-बार शिकायत करने के बाद खुले पड़े बिजली के तार को व्यवस्थित नहीं किया गया।