Jabalpur News: मण्डला में गिरा डेढ़ इंच पानी, बरगी डेम के गेटों की हाइट बढ़ाई

जबलपुर में अवर्षा की स्थिति के बीच गत दिवस पड़ोसी जिला मण्डला सहित कैचमेंट में झमाझम बारिश से बरगी डेम में पानी की आवक बढ़ गई।

Jabalpur News: मण्डला में गिरा डेढ़ इंच पानी, बरगी डेम के गेटों की हाइट बढ़ाई

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर में अवर्षा की स्थिति के बीच गत दिवस पड़ोसी जिला मण्डला सहित कैचमेंट में झमाझम बारिश से बरगी डेम में पानी की आवक बढ़ गई। तेजी से बढ़ रहे जलस्तर के बाद आज दोपहर 12 बजे डेम के तीन गेटों की हाइट आधा मीटर बढ़ाकर एक मीटर कर दी गई। कल शाम को तीन गेट आधा-आधा मीटर ऊंचाई तक खोले गए थे। खोले गए गेटों से 16500 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। जलनिकासी की मात्रा बढ़ा देने से नर्मदा के घाटों का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। बांध प्रबंधन ने कल दोपहर को ही गेट खोलने की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी थी जिसके बाद से तटों के किनारों से लोगों को हटाने के साथ ही लगातार अलर्ट रहने की मुनादी कराई जा रही है।

बरगी बांध प्रबंधन के एसई राजाराम रोहित से मिली जानकारी के अनुसार कैचमेंट में हो रही बारिश से बांध के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रबंधन पूरी सतर्कता सहित कैचमेंट की बारिश और जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। कल डेम के 3 गेट आधा मीटर खोलने का निर्णय लिया। शाम 6 बजे तीन गेट आधा-आधा मीटर खोले गए। गेट खोलने के बाद भी जलस्तर कम होने की जगह लगातार बढ़ता जा रहा था अत: आज दोपहर 12 बजे तीनों गेटों की ऊंचाई 1-1 मीटर कर दी गई।

मौसम विज्ञान केंद्र मण्डला से मिली जानकारी के मुताबिक मण्डला में कल 3.0 मिलीमीटर (1.33 इंच) पानी गिरा जिससे बांध के जलस्तर में बढ़ोत्तरी आनी शुरू हुई। इधर जबलपुर में हाल-फिलहाल अवर्षा की स्थिति चल रही है। इस वर्ष अब तक 1117.0 मिलीमीटर (43.97 इंच) बारिश दर्ज हुई है, जबकि गए साल 2023 में आज दिनांक तक 1158.8 मिलीमीटर (45.62 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई थी।