Jabalpur News: युवक को चाकू मारकर भागा बंदर, एफआईआर दर्ज
गोहलपुर थानांतर्गत भोलानगर में बंदर नाम के बदमाश ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गोहलपुर थानांतर्गत भोलानगर में बंदर नाम के बदमाश ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि भोलानगर में रहने वाले सचिन चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई वह रात के वक्त अपने घर के बाहर खड़े होकर फोन पर बात कर रहा था तभी वहां मोहल्ले का सुमित उर्फ दीपू उर्फ बंदर आया और कहने लगा कि ज्यादा वजनदारी दिखा रहे हो। सचिन ने उसकी बात को नजरअंदाज किया तो बंदर ने गाली-गलौज करते हुए जेब से चाकू निकालकर उसकी दोनों जांघों पर मार दिया। जिससे उसकी दोनों जांघों से खून बहने लगा। सचिन की आवाज सुनकर उसके जीजा और भाई बाहर आए तब जाकर वह उनके चंगुल से छूट पाया। पुलिस आरोपी बंदर की तलाश में जुटी है।