Jabalpur News: शासकीय गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं से ब्लैकमेलिंग मामले में कांग्रेस कमेटी ने घेरा एसपी कार्यालय
विगत दिनों शासकीय मानकुंवर बाई काॅलेज में सामने आए ब्लैकमेलिंग मामले को लेकर शनिवार को नगर कांग्रेस कमेटी ने विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में एसपी कार्यालय का घेराव किया।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। विगत दिनों शासकीय मानकुंवर बाई काॅलेज में सामने आए ब्लैकमेलिंग मामले को लेकर शनिवार को नगर कांग्रेस कमेटी ने विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में एसपी कार्यालय का घेराव किया। नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि बहुत ही निंदनीय घटना, जिसमें एक शासकीय कॉलेज की छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया और ना सिर्फ ब्लैकमेल किया, वरन् उन्हें डराया और धमकाया भी गया।
इसके खिलाफ कांग्रेस ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है एवं कॉलेज प्रबंधन के लापरवाह कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग है। एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने साइबर क्राइम पुलिस की टीम लगातार काम कर रही है। कुछ लोकेशन देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेस हुई है।