Jabalpur News: सदस्यता अभियान के तहत लोक निर्माण मंत्री पहुंचे पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी के घर

भाजपा के सदस्यता अभियान में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह आज शनिवार 7 अगस्त को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के निवास पहुंचकर उनकी प्राथमिक सदस्यता का नवीनीकरण कराया।

Jabalpur News: सदस्यता अभियान के तहत लोक निर्माण मंत्री पहुंचे पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी के घर

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। भाजपा के सदस्यता अभियान में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह आज शनिवार 7 अगस्त को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के निवास पहुंचकर उनकी प्राथमिक सदस्यता का नवीनीकरण कराया। अभियान के तहत श्री सिंह सबसे पहले पचपेड़ी स्थित पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी के निवास पहुंचे। इस अवसर पर सांसद आशीष दुबे व केंट विधायक अशोक रोहाणी भी उनके साथ थे। यहां चर्चा के दौरान श्री सिंह ने कहा कि लोग खुद भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहते हैं।

इसके बाद श्री सिंह सिविल लाइन स्थित रविनंदन सिंह के निवास पहुंचे और सदस्यता नवीनीकरण कराया। इसके अलावा श्री सिंह सिविल लाइन मरियम रोड स्थित आनंद बर्नार्ड के निवास, नागरथ चौक स्थित अनिल शर्मा के निवास, मदनमहल वार्ड स्थित राजकुमार मेहता निवास, संजीवनी नगर स्थित सुरेश देशपांडे के निवास पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं की सदस्यता नवीनीकरण कराकर प्राथमिक सदस्य बनाया।