Jabalpur News: दिगंबर सोशल ग्रुप ने शिक्षकों का किया सम्मान

दिगंबर सोशल ग्रुप द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला S.A.F रांझी में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया गया।

Jabalpur News: दिगंबर सोशल ग्रुप ने शिक्षकों का किया सम्मान

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। दिगंबर सोशल ग्रुप द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला S.A.F रांझी में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया गया। श्रद्धेय स्वर्गीय प्रदीप सिंह कासलीवाल की चतुर्थ पुण्य तिथि पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वावधान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर ग्रुप रांझी द्वारा शिक्षकों एवं मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया।

 इसी श्रृंखला में रांझी स्थित SAF शासकीय प्राथमिक शाला की प्राचार्य श्रीमती गीता चौहान शिक्षिका श्रीमती अंजलि चौरसिया, श्रीमती चंदा बस्नेत एवं पूर्व शिक्षिका श्रीमती प्रेम जैन का सम्मान ग्रुप अध्यक्ष मनोज शिप्रा जैन सचिव सचिन दीपशिखा कोषाध्यक्ष संदीप स्नेह लता द्वारा मोमेंटो एवं उपहार द्वारा किया गया, कार्यक्रम में प्रदीप जैन अध्यक्ष महाकौशल एवं विंध्य रीजन मुख्य अतिथि तथा चित्रा जैन सुनील जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में आयोजित हुआ मंच संचालन मनोज जैन अध्यक्ष के द्वारा किया गया।आभार श्रीमती दीपशिखा के द्वारा व्यक्त किया कार्यक्रम में पवन प्रीति, राकेश रोशनी, चक्रेश सविता, सतीश "सोनू" प्रीति ,आशीष हेमलता, मनीष प्रीति, अंकित रोशनी, अभिषेक मिंटू, अरविंद, शिल्पी एवं सेबी की शानदार उपस्थिति रही।