Jabalpur News: आचार्य श्री समय सागर महाराज के दर्शन करने पहुंचे विधायक अशोक रोहाणी
Jabalpur News: MLA Ashok Rohani arrived to visit Acharya Shri Samay Sagar Maharaj

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। विद्याकुल शिरोमणी आचार्य श्री 108 श्री समय सागर श्री महामुनि राज जो जबलपुर में विराजमान हैं। शनिवार को विधायक अशोक रोहाणी उनका आशीर्वाद और दर्शन प्राप्त करने लाखा भवन पहुंचे।
इस अवसर पर आचार्य श्री ने कहा कि आप सदैव जनहित की सेवा करते रहें और सदैव अच्छे रास्तों पर चले। इस अवसर पर सचिन जैन सहारा विधायक प्रतिनिधि, अमित जैन पड़रिया, सुंदर अग्रवाल, संजय जैन, आनंद सिंघई, जितेन्द्र जैन, सुबोध संघी सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।