Jabalpur News: 11 केवी तार से टच हुआ ट्रक, हरियाणा से बारदाना लेकर आए ड्राइवर की दर्दनाक मौत
Jabalpur News: Truck touched 11 KV wire, driver who brought sack from Haryana died a painful death

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। हरियाणा से शहपुरा के मालकछार स्थित गोदाम में बारदाना खाली करने आया कन्टेनर ट्रक का चालक हादसे का शिकार हो गया, जिसमें उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक में फैले करंट की सूचना पर पुलिस सहित बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। विद्युत सप्लाई बंद कराने के बाद ट्रक चालक की लाश बाहर निकाली। शहपुरा पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद मर्ग कायत करते हुए मृतक के हरियाणा निवासी परिजनों को सूचना दी है।
पुलिस ने बताया कि मालकछार रोड स्थित माताश्री गोदाम में हरियाणा से कन्टेनर ट्रक क्रमांक एचआर 38 एडी 8505 बारदाना (बोरी) लेकर आया था। गोदाम में बारदाना खाली करने के बाद वापस मेन रोड पर आया, तभी टर्न करते समय सड़क किनारे लगे 11 केवी की झूलते तार से कन्टेनर टच हो गया। बिजली का तार टच होते ही ट्रक में करंट फैल गया और चालक की मौत हो गई।
चालक का नाम इकबाल पिता जमील खान निवासी मेवाड़ हरियाणा बताया जा रहा है। ट्रक में लिखे मोबाइल नंबर पर पुलिस ने संपर्क करते हुए वाहन मालिक को हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी है। मरचुरी में रखी है लाश- मृतक के परिजन संभवत: आज शाम तक जबलपुर पहुंचेंगे, जिसके बाद पुलिस इकबाल की लाश दस्तावेजी कार्रवाई के बाद परिजनों के सुपुर्द करेगी। पुलिस ने वाहन मालिक को भी अग्रिम कार्रवाई एवं ट्रक के संबंध में शहपुरा थाना बुलाया है।