Jabalpur News: जल प्लावन और जलसंकट को लेकर कैंट विधायक रोहाणी ने ली बैठक ,अधिकारियों को चेतावनी के साथ दी हिदायत
Jabalpur News: Cantt MLA Rohani held a meeting regarding flood and water crisis, gave instructions to the officials with warning

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। ग्रीष्म ऋतु एवं वर्षाऋतु को ध्यान में रखते हुए केन्ट विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को जलसंकट एवं जल प्लावन से राहत प्रदान करने के संबंध में मंगलवार को नगर निगम अधिकारियों के साथ केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने सर्किट हाउस में बैठक की और बारी-बारी से बिन्दुवार कार्यो की जानकारी ली।
बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तीखे तेवर के साथ हिदायत दी कि केन्ट क्षेत्र में कहीं भी जलसंकट एवं जलप्लावन न हों इस बात की चिन्ता अभी से सभी अधिकारी करें। केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि केन्ट क्षेत्र से हमारे पास जलप्लावन एवं जल संकट की शिकायत नहीं आनी चाहिए यह बात आप सभी सुनिश्चित अधिकारी करें।
विधायक श्री रोहाणी ने कहा कि नाला नालियों और कंजरवेंसियों की सफाई में कोताही न बरती जाये। बैठक में निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्य दामोदर सोनी, पार्षद श्याम कनोजिया, बाबा श्रीवास्तव, अनुराग दहिया, संतोषी ठाकुर, निशांत झरिया, सावित्री शाह, कृष्णा दास चौधरी, ऋषि यादव, रजनी साहू, गुड्डा केवट, आशीष राव, पुष्पराज सिंह सेंगर, सौरभ गोयल, गोविंद यादव, डॉ कमल बिस्वास, एवं अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।