Jabalpur News: ग्वारीघाट को सरयू तट अयोध्या की तर्ज पर किया जाएगा विकसित, मंत्री राकेश सिंह ने किया निरीक्षण
Jabalpur News: Gwarighat will be developed on the lines of Saryu Bank Ayodhya, Minister Rakesh Singh inspected
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। ग्वारीघाट में सरयू तट अयोध्या की तर्ज पर घाट का विकास और सौंदर्यीकरण करने की श्रृंखला में चल रही कवायद अंतर्गत आज शनिवार को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने रिवर्सन डेवलपमेंट के लिए एमपीआरडीसी की कंसल्टेंट टीम के साथ निरीक्षण किया।
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि अयोध्या की सरयू नदी की तर्ज पर ग्वारीघाट का विकास किया जाएगा।जो मां नर्मदा की पवित्रता के साथ धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से अनुपम होगा।
उन्होंने ने बताया कि आज हुए निरीक्षण के बाद अब इसकी डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट बनाई जाएगी। जिसके बाद उसके टेंडर जारी किए जाएंगे। मंत्री सिंह ने कहा कि शासन का उद्देश्य यहां पर विशाल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सक्सेना सहित सभी संबंधित अधिकारी व प्रतिष्ठित लोग थे।