Satna News: मथुरा के व्यापारी के बैग से निकली 30 किलो चांदी,जीआरपी ने दबोचा
Satna News: 30 kg silver found in the bag of a Mathura trader, GRP caught him

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। एसआरपी रेंज जबलपुर के अंतर्गत आने वाली सतना जीआरपी चौकी ने कड़ी निगरानी के पश्चात मथुरा के एक व्यापारी से बगैर कागजात के ट्रेन के माध्यम से ले जाई जा रही 30 किलोग्राम चांदी पकड़ने में सफलता पाई है।
जीआरपी सतना चौकी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि रेलवे स्टेशन सतना में प्लेटफार्म नम्बर-1 पर सुबह लगभग 4:30 बजे महाकौशल ट्रेन से एक यात्री उतरा जो कि संदिग्ध दिख रहा था। स्टेशन पर मौजूद जीआरपी स्टॉफ द्वारा उक्त व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई।
जिसने अपना नाम पंकज सोनी कंश गली मथुरा का रहने वाला बताया। व्यक्ति के पास दो पिट्ठू बैग थे जिसकी तलाशी लेने पर 30 किलो 618 ग्राम चांदी, कुल कीमत चौंतीस लाख अठासी हजार बरामद की गई। पूछे जाने पर पकड़ा गया व्यक्ति कागजात नहीं पेश कर पाया जिसके चलते जीआरपी ने बीएनएसएस के तहत कार्रवाही कर वैधानिक कार्रवाई की।