Jabalpur Cantt News: छावनी परिषद् के शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। छावनी परिषद् के मुख्य अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार के आदेशानुसार छावनी परिषद् के द्वारा संचालित पांचों विद्यालयों में कार्यरत स्थायी एवं अनुबंधित शिक्षको के लिए शिक्षण कार्य में गुणवत्ता बनाने हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर (डाईट) में प्राचार्य अजय दुबे एवं प्रशिक्षण प्रभारी स्वाति वरखेड़कर के मार्गदर्शन में 15 से 19 दिसंबर तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था।
जिसमें डाईट संस्था के विषय विशेषज्ञयों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020, 21वीं शदी के कौशल, विभिन्न विषयों की शिक्षण विधियाँ, ICT का शिक्षण में उपयोग, लीडरशिप, सहानुभूति पर विस्तार से एवं मनोरंजक तरीके से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण अजय कुमार दुबे प्रचार्य, सुनील कुमार शर्मा सहा. प्रधाध्यापक, योगेश द्विवेदी सहा. प्रधाध्यापक, स्वाति वरखेड़कर, अंजना ढिमोले, रंजनी बेहरे, अंजु मिश्रा, ऋषि सुर्यवंशी, कल्पना द्विवेदी, अनिता जैन, पुष्पेन्द्र जैन, रश्मि कौशिक, मीरा पाण्डेय आदि द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रशिक्षण अजय कुमार दुबे प्रचार्य, सुनील कुमार शर्मा सहा. प्रधाध्यापक, योगेश द्विवेदी सहा. प्रधाध्यापक, स्वाति वरखेड़कर प्रशिक्षण प्रभारी, सुनीता चौहान, तृप्ति जायसवाल, स्वाति मिश्रा, एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के समापन समारोह में छावनी परिषद् जबलपुर की ओर से अभार एवं धन्यवाद दयानंद मथनियां द्वारा किया गया।