Balaghat News : नल-जल योजना की टंकी धराशाई, ठेकेदार राय सिंह एंड कंपनी पर एफआईआर, उप यंत्री पर गाज गिरना तय
Balaghat News: Water tank of Nal-Jal Yojana collapsed, FIR lodged against contractor Rai Singh & Company, action against sub engineer is certain
आर्य समय संवाददाता,बालाघाट। जिले की लांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम थानेगांव की योजना के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय टंकी के धसकने एवं गिर जाने के मामले को कलेक्टर मृणाल मीना ने गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। टंकी निर्माण में किए गए गुणवत्ताहीन कार्य की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।
थानेगांव में नल-जल योजना की उच्च स्तरीय टंकी के धसकने के मामले में टंकी का निर्माण करने वाले ठेकेदार में. रायसिंह एंड कंपनी के प्रोपराइटर दिलीप पटेल के विरुद्ध लांजी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इस टंकी के निर्माण का सुपर विजन करने वाले एवं निर्माण कार्य में मार्गदर्शन देने वाले उपयंत्री बीएल उद्दे द्वारा अपने कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण उनके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता को उपयंत्री श्री उद्दे के निलंबन का प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बीएल उईके ने बताया कि पालिटेक्निक कालेज के प्राचार्य को टंकी निर्माण कार्य की गुणवत्ता परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम थानेगांव में नल-जल योजना की उच्च स्तरीय टंकी निर्माण के लिए मे. रायसिंह एंड कंपनी को टेंडर के अनुसार 16 लाख 8 हजार रुपए का भुगतान किया जाना है और इसमें से अधिकांश राशि का भुगतान कर दिया गया है।