Jabalpur News: बरेला के प्रेमलीला फार्महाउस के पास मदद के लिए आवाज लगा युवक से लूट

Jabalpur News: बरेला के प्रेमलीला फार्महाउस के पास मदद के लिए आवाज लगा युवक से लूट

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मदद के लिए आवाज देकर गाड़ी रूकवाने के बाद नकाबपोश लुटेरे नगदी, मोबाइल और बाइक लूटकर भाग गए। मौके से जान बचाकर भागा युवक सारी रात झाड़ियों में छिपा रहा, सुबह होने पर थाना बरेला पहुंचा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

बरेला थाना पहुंचे पीड़ित कुनाल बर्मन उम्र 20 साल निवासी अनगढ़ महावीर मंदिर के सामने गोरखपुर ने पुलिस को बताया कि रात लगभग 8 बजे पड़वार होते हुए वह अपनी बड़ी मम्मी के घर बघराजी घूमने के लिए मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन पी 9217 से गया था।

रात करीब लगभग 9:30 बजे सचिन उपाध्याय के फार्म हाउस पहुंचा, रोड़ के दाहिने ओर प्रेमलीला फार्महाउस की तख्ती लगी है। वहां पर 2 मोटर सायकल एवं एक स्कूटी काले रंग की में 6 अज्ञात व्यक्ति खड़े थे। अज्ञात व्यक्ति आवाज लगाकर बोले कि आप से मदद चाहिए।

बाइक रोकते ही नकाबपोश एक व्यक्ति ने कहा कि तेरे पास मोबाइल पैसा जो है सब निकाल दे। मना करने पर युवकों ने जेब में रखा मोबाइल, 1500 रुपए और बाइक छीन ली। मुंह में कपड़ा बाधे हुए बदमाश मारने की बात कहने लगे तो दौड़कर फार्म हाउस के पीछे झाड़ियों में छिप गया था, पूरी रात झाड़ियों में ही छिपा रहा ।