Jabalpur Breaking News: विजय नगर में अचानक एक भवन गिरा, रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर
Jabalpur Breaking News: A building suddenly collapsed in Vijay Nagar, rescue team reached the spot

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर के विजय नगर क्षेत्र में शुक्रवार की शाम भारत संचार निगम के आवासीय कालोनी का एक जर्जर भवन अचानक धराशाई हो जाने से हड़कंप मच गया। मलबे में लोगों के दबे होने की सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। फिलहाल एक व्यक्ति को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक विजय नगर शराब दुकान के पास पीएनटी कॉलोनी में शाम के समय हुई घटना सब चौंका दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह इमारत कई साल पुरानी थी।इसे खंडहर घोषित कर दिया गया है। बिल्डिंग गिरने की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग सहम गए और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। विजय नगर पुलिस थाना की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मौके पर एक देवेंद्र रैकवार नामक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला। घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम, जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि यदि कोई व्यक्ति दबा हो तो उस तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।
एसडीएम पंकज मिश्रा ने बताया कि भारत संचार निगम की आवासीय कालोनी की एक खंडहर घोषित इमारत अचानक गिर गई। बिल्डिंग के मलबे में दबने से देवेंद्र रैकवार नामक व्यक्ति घायल हो गया था।जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।