Jabalpur News: बरेला में भीषण सड़क हादसा, 4 ट्रकों में हुई भिड़ंत, लगा लंबा जाम

Jabalpur News: बरेला में भीषण सड़क हादसा, 4 ट्रकों में हुई भिड़ंत, लगा लंबा जाम

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बरेला शारदा मंदिर के समीप शुक्रवार की रात चार ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद उक्त मार्ग में लंबा जाम लग गया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नाघा घाटी की खड़ी ढलान अब जानलेवा साबित होती जा रही है। उस ढलान पर अक्सर ट्रक चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो देते हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ मंडला की ओर से आ रहा ट्रक अचानक ढलान पर अनियंत्रित हो गया और पलट गया, जिसके चलते एक बाद चार ट्रक आपस में टकरा गए। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि इस दुर्घटना में ट्रक चालक और परिचालकों की हालत क्या है। पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रकों रास्ते से हटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं ताकि यातायात बहाल किया जा सके।