Jabalpur News: फूल मार्केट को कैंट बोर्ड का चला बुल्डोजर, आवंटन अविधि खत्म हो चुकी थी 2022 में

Jabalpur News: Cantt Board bulldozed the flower market, the allotment period had ended in 2022

Jabalpur News: फूल मार्केट को कैंट बोर्ड का चला बुल्डोजर, आवंटन अविधि खत्म हो चुकी थी 2022 में

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कैंट बोर्ड की कमान राजीव कुमार के हाथों में आने के बाद से कामकाज में तेजी आई हैं। शुरूआत विवादित मामलों से हुई है। बोर्ड के अमले ने लंबे समय से सदर चौपाटी के नजदीक लगने वाले फूल बाजार पर बुल्डोजर चला दिया है। फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था।

दरअसल, कैंट बोर्ड के राजस्व विभाग ने 2017 में करीब 12 फूल विक्रेताओं को जगह व गोमटियां आवंटित की थी। राजस्व विभाग के रिकार्ड के हिसाब से आंवटन 2022 तक के लिए किया गया था। चुंकि उक्त समय सीमा खत्म हो गई है। लिहाजा दुकानों को हटा दिया गया है। कुछ व्यापारी अतिक्रमण कर बनाए गए शेड बनाए हुए थे,जिसे भी हटवा दिया गया है।

फिलहाल में फूल विके्रताओं को एएसपी बंगले से लगी हुई खुली जगह में दुकाने लगाने की अघोषित अनुमति दी गई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो जल्द ही वहां से भी दुकानों को हटा दिया जाएगा। क्योकि कैंट बोर्ड प्रशासन यादगार चौक से टीआई क्रासिंग तक व्यवस्थित पार्किग विकसित करने की तैयारी में है।

बात साफ है कि फूल के व्यापारियों को जल्द ही अपने लिए एक नया ठिकाना खोजना होगा। बताया जाता है कि कैंट बोर्ड टैगोर उद्यान की दीवार से लगाकर बनाए गए फुटपाथ को हटाकर सड़क चौडी करने की योजना बना रही है। अभी यह बताया जा रहा है कि फुटपाथ हटाए जाने से सड़क की चौड़ाई बढ़ जाएगी।