Jabalpur Cantt News: गवर्नमेंट एफिलेटेड संस्थाओं को 500 में मिलेगा शिवाजी ग्राउंड, टैक्स ब्याज में 50 फीसदी छूट

Jabalpur Cantt News: गवर्नमेंट एफिलेटेड संस्थाओं को 500 में मिलेगा शिवाजी ग्राउंड, टैक्स ब्याज में 50 फीसदी छूट

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सदर शिवाजी ग्राउंड में फुटबाल सहित अन्य खेल गतिविधियों के आयोजन को लेकर बढ़ाए गए शुल्क का विरोध हो रहा था। जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि, गवर्नमेंट एफिलेटेड संस्थाओं को खेल गतिविधियों के लिए ग्राउंड का शुल्क पूर्व की भांति 5 सौ रुपए प्रतिदिन ही देना होगा। वहीं अन्य संस्थानों को खेल आयोजनों के लिए तीन हजार रुपए ही शुल्क देना होगा। इसके साथ ही अन्य विकास कार्यों व समस्याओं को लेकर भी कैंट बोर्ड बैठक में निर्णय लिए गए।

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों विधायक अशोक रोहाणी, ब्रिगेडियर दिनेश कुमार जांघू (स्टेशन कमांडर - जबलपुर सैन्य स्टेशन) एवं कैंट बोर्ड सीईओ राजीव कुमार की मौजूदगी में कैंट बोर्ड बैठक में क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों पर मंथन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि भोंगाद्वार में हॉकर जोन विकासित किया जाएगा, जिसमें गोराबाजार मुख्य मार्ग पर सब्जी व अन्य दुकानें लगाने वालों को शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही दो मोबाइल टॉयलेट खरीदे जाएंगे। इसके साथ ही कैंट के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

टैक्स ब्याज में मिलेगी छूट - टैक्स निर्धारण में विसंगति को लेकर आ रही शिकायतों को दूर करते हुए कैंट बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि, 31 मार्च से पहले टैक्स जमा करने वालों को ब्याज में 50 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। कैंट बोर्ड प्रशासन ने बताया कि टैक्स संबंधी शिकायतों के कैंप भी लगाए गए थे, जिसमें आने वालों को तत्काल राहत प्रदान की गई है।

पेयजल आपूर्ति में रखी जाएगी नजर - इंदौर में दूषित जल आपूर्ति को लेकर हुई मौतों से सबक लेते हुए कैंट बोर्ड बैठक में तय किया गया कि, सप्लाई होने वाले पानी की लगातार सेंपल लिए जाएंगे, वहीं शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।