Jabalpur News: कलेक्टर ने संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानांतरण आदेश निरस्त किया
Jabalpur News: Collector cancels transfer order of contract health workers

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानांतरण आदेश निरस्त कर दिया है। दरअसल, मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा अपने पत्र क्रमांक NHM/HRT/2025/2609 भोपाल दिनांक 04.07.2025 द्वारा निर्देशित किया है कि सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 6-1/2024/एक/9 भोपाल दिनांक 29.04.2025 के अनुक्रम में कार्यालय द्वारा दिनांक 01.05.2025 से स्थानांतरण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई थी। उक्त के अनुक्रम में समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में स्थानांतरण नहीं किया जाना था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर द्वारा कलेक्टर से अनुमोदन करवाकर स्थानांतरण आदेश NHM/HRT/2025-26/2781 दिनांक 17.06.2025 जारी किया गया है। उक्त आदेश के सरल क्रमांक 13,14,18 एवं 19 में अंकित संविदा कर्मियों का स्थानांतरण ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में किया गया है। मिशन संचालक द्वारा उक्त स्थानांतरण आदेश क्रमांक 2781 दिनांक 17.06.2025 से ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में किए गए स्थानांतरण आदेश निरस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।