Jabalpur News: शासकीय काॅलेज के वाट्सएप ग्रुप में ऐड था ब्लैकमेलर का मोबाइल नंबर, एबीवीपी पहुंची एसपी ऑफिस
शासकीय महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर वायरल करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग करने वाले ब्लैकमेलर के पास

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शासकीय महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर वायरल करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग करने वाले ब्लैकमेलर के पास दर्जनों छात्राओं के मोबाइल नंबर कैसे पहुंचे इसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे,इस बीच होश उड़ा देने वाली बात सामने आई है कि कालेज के वाट्स एप ग्रुप में ही ब्लैकमेलर का नंबर ऐड था। गुरुवार को दो छात्राओं ने ब्लैकमेलिंग की एफआईआर दर्ज कराई थी, वहीं आज शुक्रवार को एक और हिम्मत जुटा कर सामने आई और एफआईआर दर्ज कराई।
इधर,आज इस मामले में आज भी हंगामा चलता रहा। शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसपी आफिस पहुंच जमकर हंगामा किया। एबीवीपी के माखन शर्मा का कहना था कि यह मामला साधारण साइबर क्राइम का नहीं है,यह बहन बेटियों की अस्मिता का मामला है। पहले कालेज प्रबंधन ने छात्राओं को यह मामला उनका व्यक्तिगत बता पल्ला झाड़ा। जबकि ब्लैकमेलर का मोबाइल नंबर कालेज के ग्रुप में ऐड पाया गया है। मदन महल पुलिस सहित साइबर सेल ने पूरे मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। एक ही कॉलेज में पढने वाली छात्राओं के मोबाइल नंबर का आरोपियों तक पहुंचना सुनियोजित षडयंत्र लग रहा है।
ब्लैकमेलिंग का शिकार हुई छात्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो आए। वीडियो सीन करते ही वाट्सएप कॉल और बात करने वाले ने खुद को गोरखपुर थाना का सब इंस्पेक्टर होना बताया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपके नंबर से अश्लील वीडियो भेजे गए हैं। वीडियो डिलीट कराने सहित कार्रवाई से बचने के लिए रूपए ट्रांसफर कर दो।
शिकायत करने पहुंची छात्राओं सहित अन्य छात्राओं द्वारा बताए गए मोबाइल नंबरों की प्राथमिक जांच में साइबर सेल ने पाया कि फिलहाल सभी नंबर बंद है। सिम धारक का नाम और ऐड्रेस की पड़ताल की जा रही है। कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं की संपूर्ण सुरक्षा को लेकर आंतरिक बैठक की है।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि कॉलेज छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर कर ब्लैकमेल करने वालों की पतासाजी के लिए साइबर सेल सहित पुलिस टीम विस्तृत जांच-पड़ताल कर रही है। फिलहाल जांच जारी है।