Jabalpur News: आगा दरगाह में निकला चादर जुलूस
आगा चौक स्तिथ हजरत शाह मीरजा मुर्तुजा हुसैन कादरी रहमतुल्ला अलैह के उर्स के मौक़े पर आगा दरगाह मे दोपहर 2 बजे कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। आगा चौक स्तिथ हजरत शाह मीरजा मुर्तुजा हुसैन कादरी रहमतुल्ला अलैह के उर्स के मौक़े पर आगा दरगाह मे दोपहर 2 बजे कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया। जिसके उपरांत चादर जुलूस निकला जो रानीताल स्टेडियम के सामने बारादरी होते हुए आगा मोहम्मद साहब की दरगाह पहुंचा जहाँ परंपरानुसार मजार शरीफ पर चादर पोशी गुल पोशी की गई। रात्रि मे महफिले सिमा का आयोजन किया गया जिसमे क़व्वाल ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किये। हजरत अमीर खुसरो द्वारा रचित कलाम आज रंग है री माँ रंग है री कलाम पर समाइन भाव विभोर हो गये। देर रात्रि सालातो सलाम के साथ उर्स शरीफ का समापन हुआ। मुतवल्ली सैयद लियाकत अली, सेकेट्री मोहम्मद रफीक खान, सैयद साबिर अली ने उर्स मे शरीक हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया।