Jabalpur News: हरियाणा के युवक की जबलपुर में सड़क दुघर्टना में मौत

जबलपुर अस्पताल के सामने देर रात एक्टिवा सवार अंबाला हरियाणा निवासी 32 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

Jabalpur News: हरियाणा के युवक की जबलपुर में सड़क दुघर्टना में मौत

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर अस्पताल के सामने  देर रात एक्टिवा सवार अंबाला हरियाणा निवासी 32 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। थाना ओमती में पदस्थ उप निरीक्षक ओमकार सिंह मरकाम ने बताया कि माॅल में एसी सिस्टम लगाने वाली निजी कंपनी में मैनेजर बतौर काम करने वाले हरियाणा के निखिल वर्मा गत मंगलवार की देर रात एक्टिवा से चौथा पुल तरफ से आ रहे था , इसी दौरान जबलपुर हास्पिटल के सामने तेज रफ्तार एक्टिवा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गंभीर चोट आने से निखिल की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण जांच में लिया है। वहीं दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी भेजी गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=g5DVPJWHzyg