Jabalpur News: बिलहरी में बाइक से आए युवक उठा ले गए मोटरसाइकल, सीसीटीवी फुटेज आए सामने

Jabalpur News: Youths who came on bikes in Bilhari took away the motorcycle, CCTV footage surfaced

Jabalpur News: बिलहरी में बाइक से आए युवक उठा ले गए मोटरसाइकल, सीसीटीवी फुटेज आए सामने

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में छोटे हनुमान मंदिर के समीप से सुबह-सुबह उुकान के बाहर खड़ी एक मोटर साइकल चोर उड़ा ले गए। उक्त पूरी चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पीडित युवक ने गोराबाजार थाने पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराई।

छोटे हनुमान मंदिर के समीप फूलमाला की दुकान लगाने वाले दिनेश कुमार पासी ने बताया कि उसकी मोटर साइकल हमेशा दुकान के पास खड़ी रहती थी। लेकिन शनिवार की सुबह जब वह उठा तो मोटरसाइकल वहां से गायब थी।

जिसके बाद आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए। फुटेज में यह बात सामने आयी की तीन युवक मोटरसाइकल से वहां आए थे, जिसमें से एक ने दिनेश कुमार पासी की मोटरसाइकल का ताला तोड़ा और अपने साथियों की मदद से लेकर वहां से रफूचक्कर हो गया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बाइक चोरो की तलास शुरू कर दी है।बिलहरी में सुबह-सुबह मोटरसाइकल चुरा ले गए तीन युवक जबलपुर। गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में छोटे हनुमान मंदिर के समीप से सुबह-सुबह उुकान के बाहर खड़ी एक मोटर साइकल चोर उड़ा ले गए।

उक्त पूरी चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पीडित युवक ने गोराबाजार थाने पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराई। छोटे हनुमान मंदिर के समीप फूलमाला की दुकान लगाने वाले दिनेश कुमार पासी ने बताया कि उसकी मोटर साइकल हमेशा दुकान के पास खड़ी रहती थी।

देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DNIHJ0Exf6L/?igsh=MTBidDdsZDRqcGVsMg==

लेकिन शनिवार की सुबह जब वह उठा तो मोटरसाइकल वहां से गायब थी। जिसके बाद आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए। फुटेज में यह बात सामने आयी की तीन युवक मोटरसाइकल से वहां आए थे, जिसमें से एक ने दिनेश कुमार पासी की मोटरसाइकल का ताला तोड़ा और अपने साथियों की मदद से लेकर वहां से रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बाइक चोरो की तलास शुरू कर दी है।