Jabalpur News: डीमार्ट से गायब हुआ बच्चा, गोराबाजार पुलिस के तत्परता से सकुशल मिला

Jabalpur News: Child missing from DMart, found safe due to promptness of Gorabazar police

Jabalpur News: डीमार्ट से गायब हुआ बच्चा, गोराबाजार पुलिस के तत्परता से सकुशल मिला

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शुक्रवार की शाम रक्षाबंधन की खरीदारी करने सालीवाड़ा से तिलहरी डीमार्ट आए बर्मन परिवार का उस समय होश उड़ गए जब उनका साढ़े चार साल का बच्चा अचानक माॅल से गायब हो गया।

परिजन काफी देर तक बच्चे को माॅल के कैंपस में खोजते रहे, लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला। जिसके बाद थक हार कर बच्चे के पिता ने गोराबाजार पुलिस से मदद की गुहार लगाई। 

गोराबाजार थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी। करीब डेढ़ घंटे चली खोजबीन के बाद पुलिस को बच्चा पंजाब नेशनल बैंक के पास रोता हुआ मिला।

तत्काल पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाया और बच्चे को सकुशल उनके हवाले कर दिया। इस अभियान में आरक्षक मिथुन यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।