Jabalpur News: डीजे के चक्कर में शादी समारोह में चले चाकू, एक गंभीर

Jabalpur News: Knives were used in a wedding ceremony due to DJ, one seriously injured

Jabalpur News: डीजे के चक्कर में शादी समारोह में चले चाकू, एक गंभीर

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पाटन में एक शादी समारोह में डीजे की धुन में थिरक रहे युवाओं के बीच मनचाहा गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। धक्का मुक्की और गाली-गलौच से शुरू हुए विवाद में कुछ ही देर में चाकूबाजी हो गई। जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे तत्काल पाटन के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा गया।

लेकिन चिकित्साकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। बताया जाता है कि चाकूबाजी की वारदात में साहिल पटेल नामक युवक घायल हुआ है। पाटन पुलिस मामले की जांच में जुटी है।आरोपी की तलाश की जा रही है।

इधर, रैफर किए जाने के बाद घायल को जबलपुर लाने के लिए घंटों वाहन की तलाश चलती रही। दरअसल, घायल की स्थिति ऐसी नहीं थी कि उसे बैठाकर कार में लाया जा सके। वहीं समय पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही थी। काफी जद्दोजहद के बाद एक कार की बैक सीट को मोड़कर घायल को उसमें लेटाया गया और लेकिन तब भी उसके पैर सीएनजी गैस सिलेंडर तक पहुंच रहे थे। मगर घायल को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए उसी ऐसे ही लाना पड़ा।