Jabalpur News: सिविल लाइन में फ्लैक्स लगाने के दौरान हादसा, लोहे की राॅड फुटपाथ पर बैठे बुजुर्ग के गले में धंसी, मौत
Jabalpur News: Accident while installing flex in civil line, iron rod stuck in the neck of an old man sitting on the footpath, death

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सिविल लाइन थानांतर्गत इलाहाबाद चौक में शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक में वृद्ध की मौत हो गई। बताया जाता है कि चौक में मजदूरों के द्वारा फ्लैक्स लगाया जा रहा था। इसी दौरान ऊपर से गिरी एक लोहे की राॅड फुटपाथ पर बैठे बुजुर्ग की गर्दन में जा घुसी। तत्काल उन्हें समीप के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद चौक पर फ्लैक्स लगाने दौरान ऊपर से मजदूरों के हाथ से एक लोहे की रॉड छिटक गई। जहा नीचे बैठे बुजुर्ग किसन लाल रजक के गले मे जाकर घुस गई।जिससे किसन लाल मौके पर ही जख्मी हो गए और बेहोश हो गए। जिन्हें आनन फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव होने ने से किसन लाल की मौत हो गई।
वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि 19 जनवरी को समाधि रोड स्तिथ बारह में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का आगमन होने वाला है।जिसको देखते हुए जगह जगह फ्लैक्स लगाने का काम किया जा रहा है।वही पुलिस का कहना है कि किसके द्वारा फ्लैक्स लगवाया जा रहा था और हादसे किंन कारणों के चलते हुआ उसकी जांच की जा रही है।