Jabalpur News: करमचंद चौक स्थित टीबड़े मार्केट की थर्ड फ्लोर में लगी आग, रेस्क्यू कर 3 को निकाला गया
Jabalpur News: Fire broke out in the third floor of Tibde Market located in Karamchand Chowk, 3 people were rescued.

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। करमचंद चौक स्थित टीबड़े मार्केट की थर्ड फ्लोर में दोपहर करीब 12 बजे एकाएक लगी भीषण आग से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर अमले के साथ पुलिस और एमपीईबी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। आग और धुआं के बीच महिला सहित 3 लोगों को टीम ने रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित बाहर निकाला है। भीषण आग को काबू करने के लिए आधा दर्जन से अधिक फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग में मैडम कलेक्शन शोरूम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।