Jabalpur News: कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर पहुंचे जबलपुर, बोले 16 नवंबर को दिल्ली में होगी सनातन धर्म संसद

Jabalpur News: Storyteller Devaki Nandan Thakur reached Jabalpur, said that Sanatan Dharma Sansad will be held in Delhi on 16th November.

Jabalpur News: कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर पहुंचे जबलपुर, बोले 16 नवंबर को दिल्ली में होगी सनातन धर्म संसद

आर्य समय संवादाता, जबलपुर। प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य देवकीनंदन ठाकुर शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे‌। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को देशभर के साधु-संत दिल्ली में धर्म संसद करने जा रहे हैं। धर्म संसद में मंथन के बाद अपनी मांगे सरकार के समक्ष उठाएंगे।

ऐसा इसलिए क्योंकि आज भारत जैसे देश में आज षड़यंत्र के तहत हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है। यह सहनशीलता की हद हो चुकी हैं। इसके बाद भी अगर हम चुप रहते हैं। तो हम सहनशील नहीं कायर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे शास्त्रो में भी उल्लेख है कि प्राण देकर भी अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए।

तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में श्रद्धालुओं को चर्बी वाला प्रसाद दे दिया गया हैं। यह कोई साधारण बात नहीं हैं। देश में हैदराबाद अथवा बांग्ला देश के घटनाक्रम हों। हिंदू महिलाओं-लड़कियों को लव जिहाद का शिकार धोखाधड़ी की जा रही है।

आज हैदराबाद बंगालादेश देश जैसे स्थानों पर हिन्दूओं को उनके मंदिर बनाने से रोका जा रहा हैं। ऐसा भारत देश में हो रहा हैं। इसलिए यह सहनशीलता की हद हैं। लेकिन अधिक सहन करना कायरता की श्रेणी में आ जाता है इसलिए जहां विरोध की आवश्यकता है वहां संत समाज भी अपनी वाणी मुखर करने से पीछे नहीं हटेगा। देश में हालत यह हो गई कि अब देवी-देवताओं और मंदिर तक का विरोध करने खुल कर लोग सामने आने लगे हैं।