Jabalpur News: मदन महल में 4 घंटे का रहा मेगा ब्लाक,कोई भी ट्रेन नहीं हुई प्रभावित

Jabalpur News: Mega block lasted for 4 hours in Madan Mahal, no train was affected.

Jabalpur News: मदन महल में 4 घंटे का रहा मेगा ब्लाक,कोई भी ट्रेन नहीं हुई प्रभावित
Jabalpur News: मदन महल में 4 घंटे का रहा मेगा ब्लाक,कोई भी ट्रेन नहीं हुई प्रभावित

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। प्रेमनगर से लेकर दमोह नाका के बीच मदन महल रेलवे स्टेशन के ऊपर बनाए जा रहे केबिल स्टेब्रिज का काम अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। जानकारी मिली है कि आज किये जा रहे कांक्रीट वर्क के लिए लोक निर्माण विभाग ने रेल प्रशासन से 5 घंटे का ब्लाक दिए जाने के लिए कहा था जिसके चलते आज सुबह 10:50 बजे से 14:50 बजे तक 4 घंटे का ब्लाक लिया गया जबकि दूसरा ब्लाक रात्रि 2:40 बजे से 22:40 बजे तक लिया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी के कार्य पालन यंत्री ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान क्रेन की मदद से ब्लॉक को 5 मीटर आगे बढ़ाया जाना जिसके चलते केबल स्टे ब्रिज का काम आज सुबह 4 घंटे का ब्लाक लेकर किया जा रहा है। बताया जाता है कि केबल स्टेब्रिज निर्माण एजेंसी को जल्द से जल्द से काम समाप्त करने के लिए कहा गया ताकि मदन महल स्टेशन में किये जाने वाले विकास कार्यों को गति मिल सके।
अप ट्रेक से बंद रहा ट्रेनों का संचालन
आज किये जाने वाले कांक्रीट वर्क की वजह से सुरक्षा को देखते हुए ओएचई लाइन का कनेक्शन कट कर दिया गया था जिसके चलते मदन महल स्टेशन का अप ट्रेक पूरी तरह से बंद रखा गया था, इस दौरान अप ट्रेक से कोई भी ट्रेन नहीं गुजरी। ट्रेनों के प्रभावित होने की जानकारी चाहने पर एसीएम गुन्नार सिंह ने बताया कि ब्लाक की टाइमिंग इसी हिसाब से निर्धारित की गई थी ताकि ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो और यात्रियों को असुविधा से बचाया जा सके।
बचा हुआ काम रात्रि में होगा पूरा
जानकारों की मानें तो मदन महल स्टेशन में ब्लाक लिए जानेका आज अंतिम दिन रहा,आज के बाद ब्लाक लेने की स्थिति नहीं बनेगी क्योंकि सुबह लिए गए चार घंटे के बाद रात्रि में भी 1 घंटे का ब्लाक लिये जाने की अनुमति पीडब्ल्यूडी ने रेलवे से ले ली है। बताया जाता है कि रात्रि में 21:40 बजे से लेकर 22:40 बजे तक 1 घंटे का ब्लाक लिया गया है  ताकि केबल स्टे ब्रिज का बचे हुए कार्य को आज ही समाप्त किया जा सके।