Jabalpur News: जीआरपी महिला सब इंस्पेक्टर बनी सिंघम, स्टैंड कर्मी को ठोंका.. वीडियो हुआ वायरल

Jabalpur News: Singham became GRP woman sub inspector, hit the stand worker.. video went viral

Jabalpur News: जीआरपी महिला सब इंस्पेक्टर बनी सिंघम, स्टैंड कर्मी को ठोंका.. वीडियो हुआ वायरल

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पार्किंग शुल्क विवाद को लेकर जीआरपी में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर का सिंघम रूप देकर सभी चौंक गए। अब पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-1 पर संचालित पार्किंग स्थल पर दो दिनों से एक कार खड़ी थी , उसके के बाद जब उसका शुल्क जमा करने की बात आयी तो विवाद खड़ा हो गया।


पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी दो दिनों का पार्किं ग शुल्क मांग रहा था। वहीं कार मालिक खुद को प्रशासनिक अधिकारी बता पाार्किंग शुल्क देने तैयार नहीं थी । जबकि स्टैंड कर्मचारी का कहना था कि बिल आने लाइन निकल चुका है आपको पैसा तो देना पड़ेगा। इतने में महिला कार मालिक ने जीआरपी थाना फोन कर दिया। जिसके बाद वहां से जीआरपी की महिला सब इंस्पेक्टर को आयीं। आरोप है कि महिला सब इंस्पेक्टर  ने सीधे आव देखा न ताव और स्टैंड कर्मचारी की लात घूंसों से पिटाई कर दी।