Jabalpur Breaking News: Lokayukta ने बीईओ कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई के पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देशों का असर प्रदेशभर में दिख रहा है। इन्हीं निर्देशों के तहत बुधवार को लोकायुक्त संगठन जबलपुर ने एक सफल ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें बीईओ कार्यालय का एक सहायक ग्रेड-2 अधिकारी 1500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
एसपी अंजूलता पटले ने बताया कि बरगी निवासी 45 वर्षीय नन्हे सिंह धुर्वे, जो पिपरिया स्थित ‘एक शाला एक परिसर’ में प्राथमिक शिक्षक हैं, जून 2025 में बालाघाट से जबलपुर ट्रांसफर होकर आए थे। ट्रांसफर के बाद उनका वेतन एवं वेतन वृद्धि बीईओ कार्यालय में लंबित थी। इस समस्या के समाधान हेतु जब वे कार्यालय पहुंचे तो सहायक ग्रेड-2 शशिकांत मिश्रा (उम्र 54 वर्ष) ने वेतन और वृद्धि लगाने के बदले रिश्वत की मांग कर डाली।
पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अंजूलता पटले से की। सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर आज 20 नवंबर 2025 को लोकायुक्त टीम ने पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार बीईओ कार्यालय के सामने आरोपी को ₹1500 लेते ही पकड़ लिया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज- लोकायुक्त ने आरोपी शशिकांत मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7, 13(1)(B) और 13(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम द्वारा मौके से सभी सबूत जब्त किए गए हैं।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
इनकी रही सराहनीय भूमिका- कार्रवाई दल में दल प्रभारी राहुल गजभिए, ट्रैपकर्ता बृजमोहन सिंह नरवरिया, निरीक्षक जितेंद्र यादव एवं लोकायुक्त जबलपुर की पूरी टीम शामिल थी।