Jabalpur News: बरगी बांध में पानी की आवक देख अलर्ट हुआ प्रशासन
Jabalpur News: Administration became alert after seeing the inflow of water in Bargi Dam

आर्य समय संंवाददाता, जबलपुर। बंगाल की खाड़ी में डेवलप हुए कम दबाव के तेजी से आगे बढ़ने से मौसम विभाग ने पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका जाहिर की है। रात में झमाझम ने इसके पुख्ता संकेत भी दे दिए। इधर क्षमता से अधिक जलभराव और आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी और कैचमेट में भारी बारिश के बाद एकदम से बढ़े इनफ्लों के बाद बरगी डेम प्रबंधन ने आज दोपहर एक बजे डेम के 8 गेट और खोल दिए। पहले 7 गेटों को खोलकर लगातार जल निकासी की जा रही थी। इसे मिलाकर अब डेम के 21 में से 15 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है।
इन 15 गेटों से 3175 क्यूमेक, पॉवर हाउस की दोनो यूनिट से 198 क्यूमेक पानी की निकासी सहित अब आज दोपहर से कुल 3375 क्यूमेक की निकासी की जा रही है, जबकि इनफ्लो 3889 क्यूमेक चल रहा है। इधर गेट खोलने के पूर्व निचले क्षेत्रों के बरगी, बरेला, भेड़ाघाट, ग्वारीघाट सहित निचले क्षेत्रों में पड़ने वाली पुलिस को अलर्ट कर दिया है। पुलिस बल ने घाटों पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और घाटों के नजदीक न जाने लगातार मुनादी कराई जा रही है।
बरगी डेम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह डेम का जलस्तर 420 मीटर से अधिक जलभराव हो जाने के बाद आज दोपहर एक बजे 8 गेट और खोलने का निर्णय लिया गया। इसके पूर्व कल सुबह आज सुबह 2 गेट खोले गए थे, जबकि बीते 20 दिनों से 5 गेटों से लगातार जल निकासी की जा रही थी। अब आज दोपहर से कुल 15 गेट खोलकर 3177 से 40 हजार 259 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है।
कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह गोंड के अनुसार ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश और अगले तीन दिन भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर डेम के गेटों की संख्या बढ़ाकर जल निकासी बढ़ाई गई है। नर्मदा में जलस्तर 10 फीट तक बढ़ा डेम से पानी की निकासी बढ़ाने से नर्मदा का जलस्तर भी करीब 10 फीट बढ़ गया है। चूंकि डेम प्रबंधन में पहले ही सूचना सार्वजनिक कर दी थी, अत: गेट खोलने के पूर्व से ही संबंधित थानों की पुलिस ने तटों पर मुनादी कराकर लोगों को ऊंचे स्थानों में शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया था। तटों के व्यापारी अपना दुकान ऊंचे स्थानों की ओर शिफ्ट करते में जुटे थे।
बढ़ाए जा सकते हैं गेट- बरगी डेम प्रबंधन ने बताया कि, डिंडोरी, मण्डला सहित कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश और अगले 24 घंटो में भारी से भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर गेटों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। अभी आज खोले गए 15 गेटों से जो पानी छोड़ा जा रहा है वह इनफ्लो से कम है।
यदि आवक और बढ़ेगी तो डेम के गेटों की संख्या बढ़ाई जाएगी बल्कि इनकी ऊंचाई भी बढ़ाई जा सकती है। इससे नर्मदा में 15 फीट तक पानी चढ़ने की आशंका है। अब तक 26.25 इंच- आज सुबह करीब आधा इंच बारिश के साथ इस वर्ष रैनी सीजन में एक जून से अब तक 666.9मिलीमीटर (26.25 इंच करीब) बारिश हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि में 533.0 मिलीमीटर (21 इंच करीब) बारिश हुई थी।