Jabalpur News: आर्मी मुख्यालय में वैवाहिक विवादों के समाधान के लिए आयोजित हुआ सेमिनार, मुकदमेबाजी के बजाय मध्यस्थता के फायदों पर प्रकाश डाला

Jabalpur News: Seminar organized at Army Headquarters for resolution of marital disputes, highlighted the benefits of mediation instead of litigation.

Jabalpur News: आर्मी मुख्यालय में वैवाहिक विवादों के समाधान के लिए आयोजित हुआ सेमिनार, मुकदमेबाजी के बजाय मध्यस्थता के फायदों पर प्रकाश डाला

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मुख्यालय मध्य भारत एरिया के तत्वावधान में 28 दिसंबर को बत्रा आॅडिटोरियम में वैवाहिक विवादों में संघर्ष समाधान के लिए मध्यस्थता (मेडीयेशन) की महत्वपूर्ण भूमिका पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार का संचालन डॉ नीना खरे, एमए, एलएलबी, जो एक प्रतिष्ठित मध्यस्थ (मीडिएटर) एवं पारिवारिक कानूनों की विशेषज्ञ के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत जनरल आॅफिसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया और राजलक्ष्मी शेखावत जोनल अध्यक्षा परिवार कल्याण संगठन मध्य भारत एरिया उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में लगभग 300 अधिकारी, जेसीओ, जवान और उनके परिवार शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैवाहिक विवादों को सुलझाने के लिए एक प्रभावी प्रावधान के रूप में मध्यस्थता को बढ़ावा देना था ।

डॉ. नीरा खरे, जिन्हें पारिवारिक कानूनों में व्यापक अनुभव एवं अत्यधिक सम्मानित मीडिएटर हैं। इन्होंने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, मध्य प्रदेश राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण और विभिन्न जिला एवं पारिवारिक अदालतों द्वारा संदर्भित 500 से अधिक मामलों का सफलतापूर्वक मध्यस्थता के माध्यम से समाधान किया है।
इस सेमिनार के दौरान, डॉ. नीरा खरे ने मुकदमेबाजी के बजाय मध्यस्थता के फायदों पर प्रकाश डाला, जिसके माध्यम से सेना के जवानों एवं उनके परिवारों को वैवाहिक विवादों से निपटने और उन्हें हल करने के लिए अमुल्य उपाय और व्यावहारिक रणनीतियां प्राप्त हुईं ।