Jabalpur News: सदर के राजा का 26 अगस्त की शाम होगा आगमन, स्वागत की तैयारियों में जुटा बाजार
Jabalpur News: The king of Sadar will arrive on the evening of August 26, the market is busy preparing for his welcome

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। 27 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहे गणेश उत्सव को लेकर तैयारियां पूरे शहर में चरम पर है। इधर, कैंट में सदर के राजा के आगमन को लेकर समिति सदस्यों के साथ पूरा बाजार जुटा हुआ।
अपने 38 वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी तिलक गणेश उत्सव समिति (सदर बाजार गली नंबर 7) ने बाप्पा के स्वागत की कुछ खास ही तैयारी कर रखी है। समिति सदस्यों ने सभी से 26 अगस्त की शाम सदर गणेश चौक पहुंचने की अपील की है। प्रतिमा के आगमन पर भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी।