Jabalpur News :गणतंत्र दिवस पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह जबलपुर में फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज, शासन ने फिर बदला आदेश
Jabalpur News: Public Works Minister Rakesh Singh will hoist the national flag in Jabalpur on Republic Day, the government again changed the order.

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में आयोजित किये जाने वाले जिले के मुख्य समारोह में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सबसे पहले जारी हुई सूची के तहत जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा का नाम सामने आया था। लेकिन फिर शासन ने आदेश को संशोधित करते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना का नाम फाइनल कर दिया था, लेकिन अंतिम समय में उक्त आदेश को भी बदल दिया गया है। अब 26 जनवरी को जबलपुर में आयोजित मुख्य समारोह में मंत्री राकेश सिंह ध्वज फहराएंगे।