Jabalpur News: विवाद के बीच परियट- झुंझरू नदी में कूदे दो युवक, एक किनारे लगा दूसरा बहा
Jabalpur News: The reason behind the dispute is that two youths jumped into the Jhunjhru river, one got stuck on the bank and the other got washed away

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत परियट झुंरझुरु नदी में शुक्रवार की रात बहे एक युवक को तलाशने शनिवार की सुबह से रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। एएसआई लवकुश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की रात नदी के पुल पर तीन युवक बैठक शराब पी रहे थे। इसी दौरान रांझी किशन होटल निवासी धर्मेंद्र कोल का उसके मित्र के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद के बीच ही धर्मेंद्र कोल नदी में कूद गया। उसे बचाने दूसरा युवक भी नदी में कूद गया। लेकिन तेज बहाव के चलते धर्मेंद्र कोल कुछ ही देर में आंख से ओझल हो गया। वहीं दूसरा युवक नदी किनारे झाड़ियों में फंस गया, जिसके चलते उसे ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया। रात ज्यादा हो जाने के चलते शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन को बीच में रोकते हुए आज शनिवार की सुबह से पुनः तलाश की जा रही है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -