Jabalpur News: बिजली बिल वसूलने गए सहायक अभियंता से झड़प, बंधक बनाने किया गेट बंद...जान बचाकर पहुंचे थाना
Jabalpur News: Clash with the assistant engineer who went to collect electricity bill, closed the gate to make him hostage... reached the police station after saving his life

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। ग्राम औरिया माढ़ोताल में बकाया बिजली बिल वसूलने सहायक अभियंता के साथ गई विद्युत विभाग की टीम के साथ गाली-गलौच करते हुए उसे भवन के कैंपस में ही कैद करने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कैद से किसी तरह छूटकर विद्युत विभाग की टीम सीधे थाने पहुंची। पुलिस के अनुसार बाजनामठ तिलवारा निवासी 39 वर्षीय अभिषेक चौकसे ने लिखित शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि वे विद्युत विभाग विजय नगर जोन के सहायक अभियंता हैं।
गुरुवार की शाम करीब 4 बजे बिजली बिल राजस्व वसूली के लिए उनकी टीम ग्राम औरिया में रहने वाले 45 वर्षीय दिलीप रजक के यहां गई हुई थी। इस दौरान जब बकाया 8143 रुपए की वसूली के लिए बातचीत की गई, तो वहां मौजूद मुन्ना रजक, कालू रजक, बंटी एवं दिलीप रजक ने झूमाझपटी कर कॉलर पकड़कर शासकीय कार्य नहीं करने दिया।
देखिए वीडियो
https://www.instagram.com/reel/DHdOfs8vao7/?igsh=dnRja2gzNGJjc3pr
इसके बाद बकाया राशि देने से इनकार कर कमरे में बंद कर ताला लगाने का प्रयास भी किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं थाना पहुंचे अधीक्षण यंत्री संजय अरोड़ा, कार्यपालन यंत्री शरद विश्वकर्मा व यूनाइटेड फोरम के कंपनी संयोजक एसके पचौरी ने रोष व्यक्त कर राजस्व वसूली करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।