Jabalpur News: डुमना एयर पोर्ट में चेकिंग के दौरान युवक के बैग में मिले कारतूस, सुरक्षा एजेंसी ने युवक को पुलिस के हवाले किया

Jabalpur News: Cartridges were found in the bag of a youth during checking at Dumna Airport, the security agency handed over the youth to the police

Jabalpur News: डुमना एयर पोर्ट में चेकिंग के दौरान युवक के बैग में मिले कारतूस, सुरक्षा एजेंसी ने युवक को पुलिस के हवाले किया
फाइल फोटो

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मंगलवार को डुमना विमानतल पर इंडिगो विमान से जबलपुर से बेंगलुरु की यात्रा करने पहुंचे शहडोल निवासी अतीक अहमद नामक युवक के बैग में कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विमान तल की सुरक्षा में तैनात जवानों ने युवक को यात्रियों की कतार से दूर किया और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची खमरिया थाना पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मूलतः मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के निवासी अतीक का बैग जांच के लिए एक्स-रे मशीन से गुजारा गया तो बैग में कुछ संदिग्ध सामान होना पाया गया।

 बैग खुलवा कर जब देखा गया तो उसमें दो जिंदा कारतूस मिले। जिस पर से अतीक अहमद को डुमना विमानतल पर रोक लिया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा थाना खमरिया पुलिस को सूचना दी गई।इस मामले में एफ आई आर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/bzY0jilYlX8