Jabalpur News: जबलपुर से दमोह, कुंडलपुर, पन्ना के लिए बने सीधा रेल मार्ग

दमोह संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधा के विस्तार को लेकर शुक्रवार को लोकसभा की कार्रवाई के दौरान दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह लोधी ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के समक्ष जबलपुर से दमोह

Jabalpur News: जबलपुर से दमोह, कुंडलपुर, पन्ना के लिए बने सीधा रेल मार्ग

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। दमोह संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधा के विस्तार को लेकर शुक्रवार को लोकसभा की कार्रवाई के दौरान दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह लोधी ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के समक्ष जबलपुर से दमोह, कुंडलपुर व पन्ना के लिए सीधा रेलमार्ग बनाकर स्थानीय लोगों को रेलसुविधा नेटवर्क से जोड़ने की सिफारिश की है। इसके साथ ही सांसद ने विश्वप्रसिद्ध जागेश्वरधाम,बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों का ठहराव देने के लिए भी रेलमंत्री से निवेदन किया है। 

दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने लोकसभा में अपना वक्तव्य देते हुए स्पष्ट किया कि दमोह में विश्वस्तरीय दो प्रमुख स्थान हैं जिनमें से एक बांदकपुर स्थित जागेश्वरधाम है जो कि हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यहां पर शंकर भगवान का प्रसिद्ध मंदिर हैं जहां दर्शन करने के लिए हर दिन सैकड़ों की संख्या में दर्शनार्थी आते हैं। वहीं दमोह जिला  में ही जैनों का विश्वप्रसिद्ध तीर्थ स्थान कुंडलपुर है लेकिन इस स्थान पर जाने के लिए अब तक रेलमार्ग का संसाधन नहीं बन पाया है।

20 वर्ष पहले इस मार्ग को मिल चुकी है स्वीकृति
राहुल सिंह ने रेलमंत्री का इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि वर्ष 2004 व 2011 में जबलपुर से दमोह व्हाया कुंडलपुर से पन्ना के लिए नया रेलमार्ग तैयार करने की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है,नया रेल ट्रेक बिछाने के लिए सर्व कार्य भी पूरा हो चुका है फिर भी आगे की कार्रवाई सुस्त पड़ी हुई है। मैं रेलमत्री से आग्रह करना चाहता हूं कि जबलपुर से दमोह, कुंडलपुर, पन्ना रेल मार्ग का कार्य यथा शीघ्र शुरू करवाएं ताकि जबलपुर से दमोह, कुंडलपुर, पन्ना के लिए नई रेल सेवा की शुरूआत हो सके।