Jabalpur News: सीएमओ के ठिकानों में जबलपुर ईओडब्ल्यू की रेड
Jabalpur News: Jabalpur EOW raids CMO's hideouts

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर की टीम ने सिवनी नगर पालिका परिषद की प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया के शासकीय आवास सहित कार्यालय में सुबह-सुबह सर्च कार्रवाई शुरू की है। टीम को संपत्ति से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। सीएमओ दिशा डेहरिया की संपत्ति की जांच के लिए 3 अलग-अलग टीम सिवनी, बालाघाट के वारासिवनी और छिंदवाड़ा सुबह करीब 9 बजे पहुुंची हैं। सीएमओ दिशा डेहरिया पहले छिंदवाड़ा जिले की चांद नगर परिषद और हर्रई नगर परिषद में सीएमओ के पद में कार्यरत रह चुकी हैं। वर्तमान में बालाघाट जिले की वारासिवनी नगर परिषद और सिवनी नगर पालिका परिषद के अतिरिक्त प्रभार में हैं।