Jabalpur News: वायरल ऑडियो से कोतवाली में हंगामा, जैन समाज बैठा धरने पर

Jabalpur News: Viral audio causes uproar in Kotwali, Jain community sits on dharna

Jabalpur News: वायरल ऑडियो से कोतवाली में हंगामा, जैन समाज बैठा धरने पर

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। सोशल मीडिया और जैन समाज के बीच तेजी से वायरल हो रहे एक ऑडियो से हंगामा खड़ा हो गया है। आक्रोशित जैन समाज के लोग कोतवाली थाना के सामने धरने पर बैठ गए हैं। बताया जाता है कि आडियो भाजपा मंडल अध्यक्ष व एक भाजपा नेता के बीच हुई कथित बातचीत का बताया जा रहा है। जिसमें जैन समाज को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें कही गई है।

जिससे जैन समाज के एक वृहद वर्ग में गहन नाराज़गी का माहौल निर्मित हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। प्रदर्शनकारियों ने थाने के सामने शांतिपूर्वक लेकिन दृढ़ता से नारेबाजी करते हुए कहा कि यह न केवल जैन धर्म का अपमान है, बल्कि भारत की संत परंपरा और आस्था पर सीधा हमला है। समाज के लोगों ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक दोनों भाजपा नेताओं को गिरफ्तार नहीं किया जाता, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इधर, इस मामले में विजय नगर थाना में भी एक एफआईआर दर्ज कराई गई है।  

देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DIesXDnBFM3/?igsh=Njc1cnB6bnF4YTE1