Jabalpur News: सिहोरा रेलवे स्टेशन में यात्री को लूटने वाले शातिर बदमाशों को जीआरपी ने दबोचा
Jabalpur News: GRP caught the vicious criminals who robbed the passenger at Sihora railway station

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। सिहोरा रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री के साथ लूट करने वाले तीन बदमाशों को जीआरपी ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लूटा गया मोबाइल व नगदी भी बरामद कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक,जीआरपी थाना जबलपुर में फरियादी संजीव कोल पिता रामदास कोल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गढचपा सिहोरा ने 4 अगस्त को रिपोर्ट किया कि वह रात में जबलपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन सिहोरा आया था। वह ट्रेन का इंतजार कर रहा था,तभी तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू अड़ाकर मारपीट कर उसके बैग मे रखे मोबाइल और जेब मे रखे - 3250 रूपये लूट लिए गए।
फरियादी की शिकायत पर जीआरपी थाना जबलपुर में तत्काल अपराध क्र. 662/25 धारा 309 (6), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया। जांच के बाद उक्त मामले में आरोपी 1. चंदन कोल पिता भंडा कोल उम्र 29 - वर्ष निवासी लखराम मोहल्ला सिहोरा जिला जबलपुर 2. अंकुश उर्फ ब्लैकी सोनखरे पिता रजनीश सोनखरे उम्र 25 वर्ष निवासी लखराम मोहल्ला सिहोरा जिला जबलपुर 3. विधि का उल्लंघन कारी बालक को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले के फरियादी का चोरी गया मोबाइल और नगद पैसे जप्त किये गये है। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसएचओ संजीवनी राजपूत जीआरपी थाना जबलपुर, सउनि. नरेश कुमार, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र सिंह, गणेश प्रसाद तिवारी, अरूण एस कुमार तिवारी, देवेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र चन्देल, आरक्षक भानू प्रताप सिंह, परशुराम यादव,रविकांत रजक, उमेश चौरे, पुष्पेन्द्र मरावी, ओमप्रकाश बघेल की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर द्वारा विवेचना टीम को नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।