Jabalpur News: कैंट बोर्ड ने नर्मदा-भैंसासुर मार्ग पर चलाया बुल्डोजर, व्यापारियों ने किया हंगामा
Jabalpur News: Cantt Board started bulldozer on Narmada-Bhansasur road, traders created ruckus

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मंगलवार को केंट नर्मदा रोड- भैंसासुर बाबा मार्ग में स्थित मांस दुकानों सहित अन्य अतिक्रमणों पर केंट बोर्ड का बुल्डोजर चला। इस दौरान कई इस बार विवाद की स्थिति निर्मित हुई। यहां हंगामा करने वाले व्यापारियों का कहना था कि उन्हें बिना नोटिस दिए बोर्ड द्वारा कार्यवाही की जा रही है। आक्रोशित लोगों ने उक्त मार्ग को कुछ समय के लिए जाम करते हुए सड़क पर उतर आए।
हंगामा और चक्काजाम जैसी स्थिति निर्मित होने की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम रांझी व पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए। बताया जाता है कि जब तक कैंट बोर्ड ने आधे से ज्यादा अतिक्रमणों को धराशाई कर दिया था। कैंट बोर्ड के अधिकारियों का कहना था कि उक्त रक्षा भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार व्यापारियों को नोटिस दिए गए। वहीं पिछले सप्ताह भी राजस्व व अन्याक्रांति दल के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच लोगों को अपना सामान समेट लेने की हिदायत दी थी। लिहाजा व्यापारियों का यह आरोप लगाना कि उन्हें समय नहीं मिला गलत है।
वहीं सब्जी की दुकान व पौधे बेचने वालों का कहना था कि वे बीती तीन चार पीढ़ियों से वहां दुकानें लगा रहे हैं और सड़क से काफी दूर है। इसलिए उन्हें बेरोजगार ना किया जाए।