MP News: 10 जंगली हाथियों की मौत मामले में क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व निलंबित
MP News: Field operator Bandhavgarh Tiger Reserve suspended in case of death of 10 wild elephants

आर्य समय संवाददाता भोपाल। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 जंगली हाथियों की मृत्यु संबंधी प्रकरण में गौरव चौधरी, वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, उमरिया को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, अवकाश पर गये गौरव चौधरी उक्त घटनाक्रम के बाद भी नहीं लौटे। वहीं उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया है। जिसे अनुशासनहीनता मानते हुए शासन ने वन संरक्षक को निलंबित कर दिया है।