Jabalpur News:पीड़ित मानव की सेवा ही ईश्वर की सेवा है
Jabalpur News: Serving suffering humanity is serving God

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय दादा ईश्वरदास दास रोहाणी जी के 79वें जन्मदिवस के अवसर पर 26 जून गुरूवार को चेतना मैदान बिलहरी में सेवा दिवस का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम के मुख्य आतिथ्य एवं मध्यप्रदेश शासन के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना की अध्यक्षता में एवं भाजपा नगर के अध्यक्ष रत्नेश सोनकर के विशिष्ट आतिथ्य में स्वर्गीय दादा रोहाणी के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि मैं स्वर्गीय दादा रोहाणी के श्रीचरणों में नमन करता हूं, यह ऐसे महापुरूष हुए जो अपना जन्मदिवस जनता की सेवा के लिए समर्पित करते थे। उन्हीं के पद चिन्हों पर विधायक अशोक रोहाणी चल रहे है और दादा रोहाणी का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाते आ रहे है, मैं अशोक रोहाणी की भूरी-भूरी प्रशंसा करता हंू।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा सभी चिकित्सकों का सम्मान किया गया एवं वृक्षारोपण किया के साथ ही रक्त देने वाले रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। सेवा सप्ताह के प्रथम दिवस केंट विधानसभा के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपने रक्त का दान किया साथ ही 554 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर नेत्र रोग मोतियांबिंद, मेडिसिन, डायबिटीज, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, छाती व श्वास रोग, सर्जरी, हड्डी और जोड़ों के रोग एवं दंत रोग सहित अन्य बिमारियों का चिकित्सकों के द्वारा उपचार कर दवा वितरण किया गया।
4 दिवसीय रक्तदान शिविर में केंट विधानसभा के कार्यकर्ता रक्तदान होगा, वह विक्टोरिया, ऐल्गिन एवं मेडिकल अस्पतालों में संग्रहित किया जावेगा, आवश्यकता पड़ने पर जरूरत मंदों को रक्त प्रदान किया जावेगा। द्वितीय दिवस 27 जून शुक्रवार प्रातः 9 से 1 बजे दोपहर ए.पी.एन. स्कूल, सदर, तृतीय दिवस 28 जून शनिवार प्रातः 09 से 01 बजे दोपहर मान्या गार्डन, कंचनपुर अधारताल, चतुर्थ दिवस 29 जून शनिवार प्रातः 09 से 01 बजे दोपहर सरस्वती शिशु मंदिर रांझी जबलपुर में आयोजित किए जावेंगे।
सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस 27 जून 2025 शुक्रवार को ए.पी.एन. स्कूल, सदर में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर प्रातः 09 से 01 बजे दोपहर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी विधाओं के चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। इन स्वास्थ्य शिविरों में विक्टोरिया, ऐल्गिन, मेडिकल सहित जबलपुर हाॅस्पिटल, मेट्रो हाॅस्पिटल, ओमेगा हाॅस्पिटल, छवि नेत्र चिकित्सालय, मार्बल सिटी हाॅस्पिटल, देव जी नेत्रालय, हितकारिणी डेंटल काॅलेज के चिकित्सक अपनी सेवा प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, रिंकुज विज, डाॅ. सुनील मिश्रा, सचिन जैन सहारा, माइकल प्रदीप कपूर, सौरभ गोयल, आशीष राव, कुमारी कृष्णा दास चैधरी, संजय जैन, श्रीमती विभा उपाध्याय, श्रीमती पुष्पा तिवारी, श्रीमती कमला क्षत्री, संजय वर्मा, अजय पदम, श्याम कनौजिया, विजय पटेल, वेद महावर, सुरेश रजक, धनपत झारिया, आशीष दास चैधरी, आकाश मलिक, नकुल गुप्ता, पवन यादव, पवन रजक, आशीष झारिया, संतोष रजक, संतोष बैरागी, आकाश मलिक, राजेश रजक, नंदलाल चैधरी, बबलू खत्री, अमर सिंह महोबिया, श्रीमती संगीता पासी, श्रवण यादव, प्रमोद बेन, ज्योतिराम रेड्डी, राकेश कलसिया, मोन्टी मारवे, अशोक यादव, श्रीमती ज्याति प्रजापति, श्रीमती सविता पासी, श्रीमती शोभा देवीदीपक पवार, शेखर पिल्ले, दशरथ पिल्ले सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।