Jabalpur News: ज्वॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन पर एफआईआर दर्ज होते ही मोबाइल स्विच ऑफ कर हुआ गायब
Jabalpur News: Joy School operator Akhilesh Meban disappeared after switching off his mobile as soon as FIR was registered

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। हिन्दू समाज के आराध्य भगवान राम व धर्म को लेकर अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए वाट्स एप स्टेटस लगाने वाले विजय नगर स्थित ज्वॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन एफआईआर दर्ज होते ही मोबाइल स्विच ऑफ कर गायब हो गया है। पुलिस टीमें लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका नेहा प्यासी की रिपोर्ट पर स्कूल संचालक अखिलेश मेबन के खिलाफ खिलाफ बीएनएस की धारा 299 व 352-2 का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीमें ने घर और आफिस में दबिश दी थी, लेकिन आरोपी मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि विजय नगर स्थित ज्वॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन ने सोशल मीडिया स्टेटस पर थाने में हुए हंगामे का वीडियो डाला था। इस वीडियो के साथ उन्होंने स्टेटस पर हिन्दू समाज को लेकर अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया था। यह आपत्तिजनक कमेंट वायरल होते ही लोगों में असंतोष फैल गया। हिंदू संगठन आक्रोशित हो उठे और मंगलवार दोपहर बड़ी संख्या में हिन्दू वादी संगठनों के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए व प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान जमकर तोड़फोड़ की भी गई थी। पुलिस के अनुसार इस मामले में स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।