Jabalpur News: आदतन अपराधी की नहर में मिली लाश, दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने

Jabalpur News: आदतन अपराधी की नहर में मिली लाश, दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। माढोताल थाना का निगरानीशुदा फरार बदमाश देर रात अपने साथी के साथ पनागर क्षेत्र स्थित नहर में गिर गया। हादसे में बदमाश का साथी बच गया, लेकिन चोट लगने के कारण पुलिस रिकॉर्ड में फरार चल रहे युवक की मौत हो गई। साथी की सूचना पर मौके पर पहुंची पनागर पुलिस ने नहर से लाश को बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजते हुए मामले की विस्तृत जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पनागर पुलिस ने बताया कि रात करीब 11 बजे माढोताल थाना क्षेत्र का रहने वाले नितिन ठाकुर और विपिन काछी बाइक से नहर किनारे के रास्ते से जा रहे थे। पड़रिया नहर, चरखी गांव के पास मोटरसाकिल अनियंत्रित हो गई। विपिन काछी जमीन पर गिरा, जबकि नितिन बाइक सहित नहर में जा गिरा और कुछ ही देर में डूब गया। विपिन किसी तरह पनागर थाना पहुंचा और उसने घटना की जानकारी दी।

पुलिस का कहना है कि नितिन ठाकुर और उसकी बाइक घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर मिली है। थाना प्रभारी टीआई विपिन ताम्रकार के मुताबिक संभवत: नहर किनारे बाइक फिसलने के कारण हादासा हुआ है, जिसमें नितिन ठाकुर की मौत हो गई है। विपिन ने काछी ने प्राथमिक पूछताछ में बताया है कि शुक्र वार को नितिन का जन्मदिन था इसलिए वह पड़रिया गांव अपने दोस्तों के पास आया था। शुरु आती जांच में पता चला कि नितिन अपने दोस्त विपिन काछी के साथ बाइक में सवार होकर बर्थडे पार्टी मनाकर रात में वापस घर की ओर लौट रहा था, तभी हादसा हो गया। इधर पनागर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी माढोताल पुलिस से साझा की है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DTpBIa6EaOL/?igsh=MTNiNjY2czJjZnFiOA==

टीआई पनागर विपिन ताम्रकार ने बताया कि पड़रिया नहर में एक व्यक्ति की लाश होने की सूचना पर मौके पर पहुंची ने लाश को नहर से निकालते हुए प्राथमिक जांच में पाया कि मृतक माढोताल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मृतक नितिन ठाकुर माढोताल थाना का नामी बदमाश था और एक मामले में फरार चल रहा था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।