Jabalpur News: फीस को लेकर ज्ञानगंगा स्कूल में बवाल, थाना अधारताल पहुंचे दोनों पक्ष
Jabalpur News: Ruckus in Gyanganga School over fees, both sides reached Adhartal police station
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। लाठी की दम पर अभिभावकों से फीस वसूली और विद्याथियों को परीक्षा से वंचित करने की धमकी को लेकर महाराजपुर स्थित ज्ञानगंगा स्कूल में सुबह-सुबह जमकर बवाल मच गया। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने फीस जमा न होने पर छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल से भगा दिया था। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।
परिजनों का यह भी आरोप है कि स्कूल प्रबंधन के कर्मचारियों ने लाठी का सहारा लेते हुए परिजनों से फीस वसूलने धमकाया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। स्कूल में एकाएक हुए झगड़े की सूचना पुलिस को मिली और पुलिस मौके पर पहुंची।
कक्षा चौथी और पांचवीं में पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि फीस के लिए मैडम स्कूल में मारपीट करती हैं। पहली और दूसरी में पढने वाले बच्चों के अभिभवकों का कहना था कि बिना सूचना के स्कूल वालों ने बच्चों को स्कूल से निकाल दिया। स्कूल के बाहर चलता हुआ मार्ग है, छोटे बच्चे किसी हादसे का शिकार हो जाते तो इसका जिम्मेदार कौन होता।