Jabalpur News: जब बैंड बाजे के साथ कुंभकरण को लेकर RDVV पहुंचे NSUI कार्यकर्ता

Jabalpur News: When NSUI workers reached RDVV with band and music for Kumbhakaran

Jabalpur News: जब बैंड बाजे के साथ कुंभकरण को लेकर RDVV पहुंचे NSUI कार्यकर्ता

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एनएसयूआई कार्यकर्ता बैंड बाजे के साथ आ पहुंचे। कार्यकर्ताओं के साथ एनएसयूआई IT सेल अध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम कुंभकरण के भेष में था। जब लोगों ने जानने का प्रयास किया तो पता चला कि यह सब लीला कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ रची गई है।

NSUI जिलाध्यक्ष सचिन रजक ने कहा कि छात्रों ने कुलगुरु और राजभवन को 'कुंभकरण' का प्रतीक मानते हुए उन्हें नींद से जगाने की मुहिम छेड़ी है। कुंभकरण का भेष धरे युवक को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में घुमाया गया। साथ में बैंड बाजे लेकर नींद से जगाने का आवाह्न किया गया।

एनएसयूआई अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि"अब बहुत हुआ, अब जागो!" प्रदर्शन के दौरान छात्र कुलगुरु को भेंट करने एक ट्रॉफी लाएं थे। छात्रों का आरोप है कि कुलगुरु के खिलाफ गंभीर आरोप है महिला अधिकारी से अभद्रता और अश्लील आचरण के बावजूद राजभवन की चुप्पी पक्षपात का संकेत देती है।

न्यायालय ने भी इस मामले में तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि जांच को प्रभावित करने की कोशिश की गई है, और SIT गठन का आदेश दिया गया है। किसी कुलगुरु पर यह अपने आप में पहला मामला है जब न्यायालय को तल्ख टिप्पणी करते हुए पुलिस महानिदेशक को आदेश देना पड़ा हो।

इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम, अमित मिश्रा, राहुल यादव, राहुल रजक, अनुज यादव,पुष्पेन्द्र गौतम ,अर्पित सोनकर ,अनिल मिश्रा,अभिषेक दहिया, हर्ष ,प्रिन्स रजक,सहित भारी संख्या में छात्र उपस्थित थे।