Jabalpur News: आरडीयू-मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के बीच हुआ करार

मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की पाठकों तक उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) के केंद्रीय ग्रंथालय में बिक्री केंद्र की स्थापना की गई है।

Jabalpur News: आरडीयू-मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के बीच हुआ करार

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की पाठकों तक उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) के केंद्रीय ग्रंथालय में बिक्री केंद्र की स्थापना की गई है। विगत दिवस बिक्री केंद्र का उद्घाटन मध्य प्रदेश हिंदी ग्रन्थ अकादमी के संचालक अशोक कड़ेल गुरु घासी दास केंद्रीय वि.वि., बिलासपुर के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल, मप्र भोज मुक्त वि.वि., भोपाल के कुलगुरु प्रो. संजय तिवारी, आरडीयू कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया। 

केंद्रीय ग्रंथालय के प्रभारी आचार्य प्रो. एसएन बागची ने बताया कि हिंदी ग्रन्थ अकादमी के पुस्तकों के बिक्री केंद्र की स्थापना से केंद्रीय ग्रंथालय द्वारा दी जा रही पुस्तकालय सेवाओं में एक सेवा और जुड़ गयी है। इससे विश्वविद्यालय के छात्रों के अलावा जबलपुर व आस-पास के अन्य पाठकों को भी सुविधा प्राप्त होगी। मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के बिक्री केंद्र प्रभारी डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय तथा मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया है। जिसके अनुसार छात्रों को एकीकृत पाठ्यक्रम आधारित पुस्तकों पर 10 प्रतिशत व संदर्भ ग्रंथों पर 15 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। केंद्रीय ग्रंथालय में पढ़ने हेतु अकादमी की पुस्तकें पहले से ही उपलब्ध हैं अब सस्ते दर पर खरीदी भी जा सकेंगी। बिक्री केंद्र उदघाटन कार्यक्रम में प्रो. प्रज्ञेश अग्रवाल, प्रो. राजेंद्र कुरारिया, डॉ. अखिलेश मिश्र, डॉ. डीपी प्रिंजे,लीना हल्दकार,पंकज पाण्डेय,संतोष पाण्डेय,चक्रेश अहिरवार,ब्यूटी सोनकर,गणेश पाण्डेय,नरेंद्र तिवारी सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।